
दिनेश गुप्ता, गीदम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी शनिवार के दिन दक्षिण बस्तर दन्तेवाडा़ के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक ली। जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अहम चर्चा की गयी।
प्रदेश मंत्री ने जिले में संगठन की मजबूती को लेकर जिला कार्यकारिणी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर कार्य कर संगठन का और विस्तार करने को कहा।
इस बैठक में जिला संयोजक विरेश मिश्रा, अभिषेक सिंह, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, लक्ष्मीनाथ, जागेश्वर, युवराज पुजारी, अतुल गुप्ता, विवेक देवांगन, रोहित दुर्गम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।