अफ्रीकी देश रवांडा के जंजीमन अली नाम के शख्स की कहानी सोशल मीडिया में तेजी से छाई हुई है.
जंजीमन को रियल लाइफ मोगली कहकर बुलाया जा रहा है..आइये आपको बताते है रियल लाइफ “मोगली” जंजीमन के बारे में..अफ्रीकी देश रवांडा का रहने वाला जंजीमन इंसानों की जगह जानवरों के साथ रहता था. लंबे समय तक जानवरों और जंगलों में रहने के कारण उसकी हरकतें भी इंसानों से बिल्कुल अलग हो गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे नॉर्मल वह अब हो रहा है. यही नहीं वह अभी स्कूल भी जाने लगा है.
“द सन यूके” के अनुसार जंजीमन का जन्म 1999 में हुआ था. पैदा होते ही वह माइक्रोसेफली बीमारी से पीड़ित हो गया.जिसके बाद उसका चेहरा अजीब गरीब हो गया और सिर बॉडी के मुकाबले काफी छोटा रह गया. थोड़ा और बड़े होने के बाद लोग उसे चिढ़ाने लगे थे क्योकि वह और भयानक दिखने लगा था.
इन सब से तंग आकर जंजीमन घर-परिवार छोड़कर जंगल में रहने लगा. जंगल में ही जानवरों के साथ रहता था. घर वाले चाहे जितना भी कोशिश करते हो भागकर जंगल ही जाता था. बचपन से ही उसको जंगल में जानवरों के बीच रहना पसंद था.इस बीच जब लोगों को जंजीमन के बारे में पता चला तो सभी हैरान रह गए. उन्होंने उसे वापस इंसानों के बीच लाने की मुहिम शुरू की. अफ्रिमैक्स टीवी ने फंड इकट्ठा करना शुरू किया और दुनियाभर के दर्शकों से खूब दान मिला. जिससे जंजीमन और परिवार आराम से अपना जीवन चला सकते है.
कई सालों तक वह जंगल में “मोगली” की तरह जीवन व्यतीत करता जिसे रियल लाइफ “मोगली” कहकर बुलाने लगे है. मोगली अब धीरे से अपने माहोल और इंसानों के बीच रहने की आदत डाल रहा है. खास बात यह है की मोगली अब सूत बूट पहन कर स्कूल भी जाने लगा है.
स्थानीय न्यूज साइट ATINKANEWS न्यूज़ के मुताबिक जब जंजीमन एली चंदे से जमा पैसों की मदद से सामान जिंदगी जीने की राह पर आ गया है तो उसका दाखिला एक स्पेशल स्कूल में भी कराया गया है. इस दौरान वह शर्ट-पैंट पहनने लगा है. और उसने जंगल छोड़ अपने घर में रहना शुरू कर दिया है. पिछले साल जंजीमन की जिंदगी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई है.
Real-life Mowgli who lived in jungle to escape bullies heads off to school https://t.co/jKmkhocRxo
— The US Sun (@TheSunUS) October 23, 2021