
रायपुर। किर्गिस्तान में फंसे 500 मेडिकल छात्रों (medical student ) को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके ( Governer Anusuiya Uike) ने विदेश मंत्री एस जयशंकर ( Foreigne minister S. Jaishankar) को पत्र लिखा है । इनमें रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह का बेटा भी शामिल है। यह सभी छात्र यहां एमबीबीएस ( MBBS) की पढ़ाई करने के लिए आए थे। इसके बाद कोरोना (COVID-19) के चलते लाक डाउन (lock down) में फंस गए हैं। कोई चारा न देख कर इन लोगों ने छत्तीसगढ़ शासन से मदद मांगी है ।
विधायक ने दिए 80 छात्रों के फोन नंबर
रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने 80 छात्रों के नाम और उनके मोबाइल नंबर राज्यपाल अनुसूया उइके को दिया है । उन्होंने राज्यपाल से मदद की गुहार लगाई है।
राज्यपाल में विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर मांगी मदद
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किर्गिस्तान में फंसे छात्रों की मदद के लिए विदेश मंत्री को पत्र लिखा । उन्होंने मेडिकल छात्रों की मदद की अपील की है । इनमें से ज्यादातर छत्तीसगढ़ के छात्र बताए जा रहे हैं।