
जांजगीर चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट-
जांजगीर- चांपा। छत्तीसगढ़ मेडिकल स्टोर (Chhattisgarh Medical Store ) के संचालक हरीश शितलानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वो 8 रुपए कीमत का मास्क 30 रुपए कीमतों पर बेच रहा था । मास्क (mask) व सेनेटाइजर (senitizer) , मेडिकल स्टोर को सील (seal) कर दिया गया!
क्या है पूरा मामला
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन लगा हुआ है। लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोगों को घरों से बाहर मास्क लगाने व हाथों की सफाई के लिए बार- बार हाथ धोते रहने की अपील किया जा रहा है। कई समाज सेवी अपने घरों में मास्क बना कर जरूरतमंदों को मुफ़्त में बाँट रहे हैं। चौक चौराहे और गली मोहल्लों पर हाथ धोने के लिए पानी और सेनेटाइजर रखे जा रहे हैं, लेकिन जांजगीर थाना क्षेत्र के नैला स्टशन रोड स्थित, छत्तीसगढ़ मेडिकल स्टोर के संचालक हरीश सीतलानी द्वारा, अपने मेडिकल स्टोर में मास्क व सेनेटाइजर को, निर्धारित कीमत से अधिक कीमतों पर बेच रहा था, जिसकी शिकायत लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थी। लोगों से मिल रही शिकायत पर जिला प्रशासन ने लोगों को ग्राहक बनाकर मेडिकल स्टोर मास्क खरीदने भेजा ।
8 रुपए का मास्क 30 रुपए में –
मेडिकल स्टोर का संचालक हरीश सीतलानी साढ़े आठ रुपए का मास्क तीस रुपए में बेच रहा था। सेनेटाइजर को भी निर्धारित कीमत से अधिक कीमतों पर बेच रहा था। जांजगीर एसडीएम और पुलिस ने टीम बनाकर मेडिकल स्टोर में दबिश दिया और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। है, मेडिकल स्टोर के संचालक हरीश सीतलानी को गिरफ्तार कर जेल भेज गया दिया है !