
अंबिकापुरः नगर निगम में आज बीजेपी मेयर मंजूषा भगत ने CM विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की मौजूदगी में शपथ ली। इनके साथ 48 वार्डों के पार्षद ने भी शपथ ली। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कृषिमंत्री राम विचार नेताम, सांसद चिन्तामणि महाराज समेत सत्ता और संगठन के बड़े नेता मौजूद थे।
अंबिकापुर के साथ ही आज धमतरी के मेयर रामु रोहरा, जगदलपुर के मेयर संजय पांडेय और दुर्ग के मेयर अल्का बाघमार ने भीशपथ ली।
धमतरी के इंडोर स्टेडियम में मेयर के साथ 40 पार्षदों का भी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। इनमें 27 भाजपा, 8 कांग्रेस और 5 निर्दलीय पार्षद शामिल रहे। रामु रोहरा ने गंगाजल छिड़ककर मेयर का पदभार ग्रहण किया।