छत्तीसगढ़देश-विदेशबड़ी खबर

महापौर एजाज ढेबर शराब कारोबारी पप्पू भाटिया समेत कई रसूखदारों के ठिकानों पर आयकर का छापा

गुरुवार को सुबह ही पड़ी रेड खंगाले जा रहे दस्तावेज

 

रायपुर। लक्ष्मी मेडिकल स्टोर समूह के बाद गुरुवार को आयकर विभाग ने शराब ठेकेदार पप्पू भाटिया (Pappu Bhatiya) ,ढेबर बंधू ,डॉक्टर फरिश्ता नर्सिंग होम (Dr Farishta Nursing Home) ,मीनाक्षी सेलून के मालिक टुटेजा और जैन बंधुओं के ठिकानों पर छापा मारा है। इसमें शहर के कई रसूखदार लोग शामिल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) के बैरन बाजार स्थित बंगले और जेल रोड स्थित होटल व अन्य ठिकाने शामिल है | मीनाक्षी टुटेजा के सेलून,पार्लर और आवास में भी आयकर अमले ने डेरा डाला हुआ है | उनके ठिकाने से सटे फरिश्ता नर्सिंग होम और उनके संचालकों के निवास पर भी इनकम टैक्स अफसर तैनात है | जहां जहां भी छापे पड़े हैं सभी जगह जांच पड़ताल की कार्यवाही शुरू हो गई है।

लक्ष्मी मेडिकल में 7 75 करोड़ की काली कमाई सरेंडर:

आयकर विभाग की जांच में लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में 775 करोड़ की रकम सरेंडर की है। 3 दिनों तक चली कार्रवाई में ये रकम सामने आई है। यहां तीन दिनों तक आयकर विभाग की टीम ने लगातार जांच पड़ताल की । उसके बाद ही जाकर इतनी बड़ी रकम सामने आ सकी।

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close