
रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने आज यानि 2 सितम्बर को महापौर सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता आयोजित की। इस प्रेसवार्ता में महापौर ढेबर ने अपनी हालिया मास्को यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए रूस के साथ हुए समझौतों की जानकारी दी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हुई मुलाकात पर भी चर्चा की, उन्होंने इन विषयों पर चर्चा करते हुए कहा मॉस्को के ट्रांसपोर्ट सबमिट में 160 देशों ने भाग लिया, जहां मैंने ट्रैफिक सुरक्षा पर अपनी बात रखी, विगत दिनों मास्को में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम हुआ, अंतराष्ट्रीय मंच पर मुझे निगम के बारे में बात रखना का मौक़ा मिला,राजधानी में मेट्रो ट्रेन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर अहम चर्चा हुई, मास्को शहर में जॉइंट EMU हुआ रायपुर नगर निगम और मास्को के बीच ट्रांसपोर्ट को लेकर बात हुई, रायपुर शहर में ट्रांसपोर्ट, लोकल नेटवर्क, पब्लिक ट्रांसपोर्ट निवारण कैसे करना है सभी के बारें में चर्चा हुई,ट्रांसपोर्ट सबमिट में जो भाग लेने वाले , चीन ,ब्राजील, अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका, मध्य अफ्रीका के लोग शामिल हुए,रायपुर में माइक्रो मैग्नेटो ट्रेन चलाने के लिए टेक्नोलॉजी को मैंने देखा,रूस में 1862 से मेट्रो ट्रेन का आवागमन हो रहा है, उन्होंने आगे कहा की मैं मीडिया के माध्यम से रसिया सरकार को मास्को में मिलने वाली सुविधा सुविधाओं के लिए आभार प्रकट करता हूं, मास्को में एक mou को साइन किया हैं जिसमे प्रमुख विषय थे ट्रांसपोर्ट और सड़क की क्षमता , मॉस्को और रायपुर की परिवहन स्थिति और ज्ञान, बहुत लोगों ने यहां पर तरह-तरह की बयान बाजी की महापौर का पर्सनल दौरा था और रायपुर के साथ भद्दा मजाक किया गया हैं, यह मेरा पर्सनल दौरा नहीं था मुझे सरकारी इनविटेशन मिला था पिछले 3 सालों से मुझे बुलाया जा रहा था,मुझे रायपुर से मास्को और मॉस्को से रायपुर तक की टिकट मास्को ट्रांसपोर्ट के द्वारा कर दी गई थी, एम यू को रूस की गवर्नमेंट ने जारी किया है अगर यह मेरा निजी दौरा होता तो रसिया सरकार के द्वारा जारी नहीं किया जाता,
अमेरिका जा रहे हैं राहुल गांधी, जानिये क्या है कारण ?