क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
रायपुर के एसबीआई दफ्तर के जोनल ऑफिस में भीषण आग, जानिए पूरा मामला

रायपुर। राजधानी से वक्त बड़ी खबर मिल रही है। जानकारी के मुताबिक रायपुर के पेंशन बाड़ा स्थित एसबीआई जोनल ऑफिस में आग लग गई है। एसबीआई दफ्तर के चैथे मंजिल के रिकॉर्ड रूम पर आग लगी है। आग काफी तेजी से चैथे मंजिल पर फैलते जा रही है। पूरे दफ्तर में अफरा-तफरी का माहौल है। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
बताया जाता है कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़िया और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। एसी की वजह से शार्ट सर्किट हुई और चैथे मंजिल पर आग लग गई है। बताया जा रहा है कि एसबीआई दफ्तर के रिकॉर्ड रूम में अहम दस्तावेज थे, इसीलिए आग लगने से भारी नुकसान होने की आंशका जताई जा रही है। हालांकि की पुलिस को सूचना दे दी गई है। एसबीआई दफ्तर के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।