मरवाही चुनावः अजीत जोगी के समर्थक रहे राजेंद्र राय भाजपा में होंगे शामिल…कांग्रेस के बारे में ये कहा
बालोद। मरवाही चुनाव से पहले पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद से उनके कट्टर समर्थक रहे गुंडरदेही के पूर्व विधायक राजेंद्र राय भाजपा में शामिल होंगे। हालांकि विधिवत भाजपा में प्रवेश कुछ दिनों बाद होगा। सूत्रों के मुताबिक राय भाजपा में औपचारिक प्रवेश कर ही लिया है और वे उनके लिए काम भी शुरू कर दिया है।
बीते दिनों मरवाही में चुनाव प्रचार के दौरान भी वे भाजपा के कार्यक्रम में दिखे। उन्हें देखकर पूर्व मुख्यमंत्री ने मंच पर बैठाया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई और यहीं से उनके भाजपा में प्रवेश के कयास लगाए जा रहे थे। भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार भी कर रहे हैं। पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश विकास को लेकर लिए गए बड़े-बड़े फैसले और उनके कार्यो ने उन्हें काफी प्रभावित किया है।
कांग्रेस के बारे में ये कहा
राजेंद्र राय ने कहा कि कांग्रेस लगातार छत्तीसगढ़ में कमजोर हो रही है। इसलिए वह छत्तीसगढय जनता कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेस में नहीं जाना चाहते थे और उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। मोदी के विचारों ने उन्हें काफी प्रभावित किया ।