
दुर्ग। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने पति पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खुर्सीपार पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि शिवजी नगर चर्च लाइन 11 खुर्सीपार में रहने वाली रत्ना निषाद (34) पत्नी गजाधर निषाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवा कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतका के कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। इसमें मृतका रत्ना ने पति गजाधर निषाद पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी लिखा है कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर वह आत्महत्या करने जैसा कदम उठा रही है। पुलिस मामले में परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रहे हैं। मामले में फिलहाल मर्ग दर्ज किया गया है।