रायपुर में अब पूरे हफ्ते खुल सकेंगे बाजार और मॉल, रात 8 से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू
रायपुर। कोरोना संक्रमण कम होते हो अब अनलाॅक की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस बीच अब रायपुर में संडे लॉकडाउन में खत्म हो गया है। शुक्रवार को रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी। रायपुर शहर अब शाम 7 की जगह रात 8 बजे तक अनलॉक रहेगा। संडे के दिन भी रात 8 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी। अब तक रविवार को दोपहर दो बजे तक ही बाजार खुला रखने के निर्देश थे।
13 दिन पहले ही कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर दुकानें खुली रखने की शाम 6 बजे की सीमा को 7 बजे तक किया था। अब एक बार फिर से बाजार को एक घंटे की छूट के साथ अनलॉक किया जा गया है। ये आदेश शुक्रवार से ही लागू हो जाएगा। हालांकि, आदेश में ये भी कहा गया है कि रात 8 बजे के बाद अगली सुबह 6 बजे तक लाॅकडाउन का पालन करवाया जाएगा। नई गाइडलाइन के मुताबिक शहर में सभी दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क और जिम, शॉपिंग मॉल, ठेला-गुमटी, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल और सब्जी मंडी, अनाज मंडी, शोरूम, क्लब और शराब की दुकानें खुली रहेंगी।