पुलिस की रेकी करने आयी महिला माओवादी, गीदम मुख्य बाजार के नाले के पास से सीएनएम सदस्य गिरफ्तार
दिनेश गुप्ता, दंतेवाड़ा। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस कर्मी पुलिसकर्मियों की टीम तस्दीक हेतु जा ही रही थी कि गीदम मुख्य बाजार के पास के नाले के पास एक संदिग्ध महिला दिखाई दी जो पुलिसकर्मियों को देख कर भागने लगी। जिसे घेराबन्दी करके पुलिस ने पकड़ा। गीदम थाने में लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम फूलमति उर्फ फूलों वेको पिता लखमू वेको उम्र 23 वर्ष निवासी पिटटे टुंगाली, थाना जांगला जिला बीजापुर बताया।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह नक्सली कमांडर रमेश व संतोष के कहने पर पुलिस की रेकी करने गीदम आयी थी। उसने बताया कि वह माओवादी संगठन में सीएनएम सदस्य के रूप में कार्य करती है। उक्त महिला माओवादी के कब्जे से पुलिस ने एक थैला, 03 नग नक्सली बैनर,व पोस्टर बरामद किया है। गिरफ्तार महिला माओवादी वर्ष 2013 से भैरमगढ़ एरिया कमेटी में नक्सली कमांडर संतोष के कहने पर गॉव – गॉव घूम कर ग्रामीणों को नक्सली संगठन में जोड़ने के कार्य के साथ – साथ पुलिस की रेकी करने,सड़क खोदने,व माओवादी द्वारा बुलाई मीटिंग में ग्रामीणों को इकठ्ठा करने का कार्य करती थी।