
मुंगेली/लोरमी- पीएम आवास योजना की मांग को लेकर आज लोरमी नगर के सभी 15 वार्डों के सैकड़ों हितग्राहियों ने लोरमी नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर दिया। नाराज वार्ड वासियों के द्वारा कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए घंटो नारेबाजी भी की गई। इस दौरान जेसीसीसी के नेता और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने लोरमी नगर पंचायत कि सीएमओ सबीना अनंत को ज्ञापन भी सौंपा गया।
नाराज वार्डवासियों का कहना है कि इंजीनियर और सीएमओ की लापरवाहियों की वजह से उन्हें 2 महीनों से आवास के लिए भटकना पड़ रहा है।वहीं पूरे मामले पर नगर पंचायत की सीएमओ सवीना अनन्त का कहना है कि मामले की रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में सौंप दी गयी है।वहां से जैसा निर्देश मिलेगा वैसी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि लोरमी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर जेसीसीजे का कब्जा है।यहां पर अंकिता रवि शुक्ला अध्यक्ष है और पीएम आवास योजना को लेकर नगरवासियों की ओर से आंदोलन भी जेसीसीजे के नेता और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी की ओर से किया जा रहा है। जेसीसीजे पार्टी के इन दो नेताओं के बीच राजनैतिक प्रतिस्पर्धा भी चल रही है।कुछ माह पूर्व ही पूर्व अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी की पत्नी सीमा त्रिपाठी जो कि वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद है।उन्होंने नगर पंचायत के सभापति पद से इस्तीफा भी दे दिया था।