नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, माओवादी कैंप को पुलिस ने घेरा तो भाग खड़े हुए नक्सली
बीजापुर। जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्त्या कर दी है। पुलिस ने मुखबिर के शक में ग्रामीण की हत्या की है। ग्रामीण बेचापाल में अपने पिता को देखने गया हुआ था। तभी घात लगाए नक्सलियों ने धार दार हथियार से की ग्रामीण की हत्त्या कर दी।
वहीं बीजापुर बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जीड़पल्ली के जंगल में नाले के पास पुलिस को माओवादियों का कैम्प दिखाई पड़ा। जिसकी घेराबंदी के दौरान माओवादियों के द्वारा पुलिस को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस की घेराबंदी एवं बढ़ते दबाव से माओवादी घने जंगल का फायदा उठा कर भाग गए।
इसके बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल को सर्च करने पर घटनास्थल से 04 नग भरमार बंदूक, प्रेशर कुकर, कार्डेक्स वायर, कमर्सियल एक्प्लोजिव, स्वीच मय इलेक्ट्रिक वायर, स्पाईक, नक्सली वर्दी, बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट समेत नक्सल सामग्री बरामद की गईस साथ ही घटनास्थल के पास से 04 टैंट, बर्तन, चावल, दाल, तेल, कंबल, पानी ड्रम, सादे कपड़े व दैनिक उपायोग की सामग्री मिली। जिसे पुलिस द्वारा लाना संभव नहीं होने से मौके पर ही नष्ट किया गया।