रेलवे की हाई वोल्टेज लाइन में आई खराबी कई ट्रेनें फंसीं
फॉल्ट रिपेयर करने में लगेगा 5 घंटे का समय दूरगामी गाड़ियों पर लगा ब्रेक
डोंगरगढ़। रेलवे के हाई वोल्टेज लाइन में खराबी आने के कारण कई दूरगामी ट्रेनों को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोककर रखा गया है। रेलवे (Railways) के अधिकारियों का कहना है कि समस्या को ठीक करने में 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है। फॉल्ट को रिपेयर करने के लिए रायपुर और नागपुर की तकनीकी टीम लगातार मशक्कत कर रही है।
टूटा होगा ओव्हरहेड वॉयर:
नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि कहीं ओव्हरहेड वॉयर टूट गया होगा। इसी की वजह से करंट की आपूर्ति बाधित हुई है। इसकी जांच की जा रही है।
कौन कौन सी ट्रेने खड़ी हैं स्टेशन पर:
ओव्हरहेड लाइन (Overhead wire) में करंट नहीं आने के कारण डोंगरगढ रायपुर मेमू लोकल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। तो वहीं राजधानी एक्सप्रेस,(Rajdhani Express,) बीकानेर सुपरफास्ट, दुरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express,) डोंगरगढ स्टेशन पर खड़ी बताई जा रही है। इसके अलावा भी इस रूट की कई रेल गाड़ियां जहां तहां अटकी पड़ी हैं।