रायपुर में आज से सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, गाड़ी शोरूम समेत कई दुकानें खुलेंगी, लेकिन रात को सख्ती जारी रहेगी

रायपुर। कोरोनावायरस को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ समेत देशभर में लॉकडाउन 4.0 लगा दिया गया है। इसके साथ ही केंद्र के सरकार की गाइडलाइन जारी होने के साथ ही प्रशासन ने रायपुर में आज से कई ढील दे दी है। सराफा, ऑटोमोबाइल, मोबाइल, एसी-फ्रिज, बर्तन, फर्नीचर, टेलर समेत सभी तरह की दुकानें खुलेंगी। सभी कारोबार के लिए अलग-अलग दिन तय कर दिया गया है। रविवार देर रात करीब 11 बजे सामान्य प्रशासन सचिव डा. कमलप्रीत सिंह ने बार-रेस्तरां और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स-स्टेडियम आदि पूरे राज्य में बंद रहने का आदेश जारी किया।
आदेश में कहा गया कि प्रदेशभर में शनिवार-रविवार का लॉकडाउन जारी रहेगा, इसके अलावा केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन अपने क्षेत्रों के संबंध में निर्णय लेंगे। इसके करीब आधा घंटे बाद केंद्र की नई गाइडलाइन के आधार पर रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने अफसरों की बैठक में विचार-विमर्श के बाद राजधानी के लिए गाइडलाइन जारी कर दी। नई गाइडलाइन में अलग-अलग दिनों में रायपुर के बाजारों को खुलने की अनुमति दी गई है।
ये सब खुलेंगे
- स्वास्थ्य सेवाएं, दवा, दूध, सब्जी, फल, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी ये दुकानें रोज खुलेंगी।
- सोमवार से शुक्रवार तकः राशन दुकानें, किराना स्टोर, कृषि संबंधित दुकानें, टू-फोर व्हीलर सर्विसिंग, इलेक्ट्रिशियन, आईटी, मिठाई, बेकरी, सभी किराना दुकानें, कारपेंटर, प्लंबर, एसी मैकेनिक, सभी प्रकार की रिपयेरिंग, कार वॉश की दुकानें, मटन, मुर्गा, मछली, अंडा, पानी, वॉटर केन, डेयरी।
- सोमवार व गुरुवार : कपड़ा, जूता, हार्डवेयर, पेंट, टाइल्स, सीमेंट, लोहा।
- मंगलवार व शुक्रवारः सराफा, इलेक्ट्रिकल्स, चश्मे, स्टेशनरी, पंखा, वॉटर फिल्टर, आरओ।
- मंगलवार व गुरुवार : टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मोबाइल, जनरल स्टोर, मनिहारी, अगरबत्ती, स्पोर्ट्स, खिलौने, टेलर।
- बुधवार व गुरुवारः फर्नीचर और फूल, बर्तन, सूटकेस, बैग, पैकिंग मटेरियल।
- गुरुवार-शुक्रवारः दो, तीन और चार पहिया के साथ भारी वाहनों के शो रूम।