आईएमए पोंजी घोटाले के मास्टरमाइंड मंसूर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंसूर खान की गिरफ्तारी दिल्ली एयरपोर्ट से हुई है। फिलहाल, उसे प्रवर्तन निदेशालय- ईडी दफ्तर ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह मंसूर अली खान को दुबई से दिल्ली लाया गया और एयरपोर्ट से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि 8 जून को मंसूर खान देश छोड़कर दुबई चला गया था।
एक ईडी अधिकारी ने बताया कि खान एक महीने से फरार था। अधिकारी ने कहा, “उसने कल (गुरुवार) एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उसने दावा किया था कि वह 24 घंटों में भारत वापस आएगा।
जब वह इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा, तब लुकआउट नोटिस के आधार पर हमने उसे गिरफ्तार कर लिया।” इससे मामले की चल रही जांच और हजारों निवेशकों के पैसे वापस होने के प्रयास में आसानी होगी। खान पर बेंगलुरु में करोड़ों की वित्तीय धोखाधड़ी करने का आरोप है