हिमाचल: नाबालिगा से रेप और पिता-बहन पर दराट से हमला करने वाला गिरफ्तार
सुंदरनगर में नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार.
हिमाचल प्रदेश के मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में एक नाबालिगा के साथ दुराचार, जान से मारने की धमकी और पिता और छोटी बहन पर दराट से हमला करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने पीड़िता के मामा के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363,366,342,376 व 506 और धारा 4 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर दिया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को आरोपी को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा.