
मुंगेली। मुंगेली जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहाँ नवजात को उसके माँ-बाप ने पैदा होते ही लावारिश की तरह जानवरों के बीच छोड़ कर भाग गए. लेकिन बेजुबान जानवरों ने इंसानियत दिखाई है. जानवरों ने बच्चे को संभाल कर अपने पास सुरक्षित रखा. मिली जानकारी के अनुसार ये घटना मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के सारिसताल का है. जहां 1 दिन के नवजात शिशु को किसी अज्ञात ने गांव के बीच में रखे पैरावट में कुत्तों के बीच छोड़ कर चले गया.
ग्रामीणों ने सुबह एक नवजात शिशु को पैरावट में कुत्तों के पिल्लों के बीच पाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लोरमी पुलिस को दी. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोरमी पुलिस के एएसआई चिंताराम बिंझवार दल-बल के साथ पहुंचे। जहां पर पुलिस ने नवजात शिशु को लेकर तुरंत लोरमी मातृ शिशु अस्पताल पहुंचे जहां पर नवजात बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया।
वहां से उस नवजात को चाइल्ड केयर मुंगेली रेफर कर दिया गया है. वहीं इस मामले में लोरमी पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम सारीसताल में एक नवजात शिशु पाया गया है जो महज एक दिन की है. जिसे उपचार के बाद डॉक्टरों ने मुंगेली चाइल्ड केयर स्विफर कर दिया है. वहीं इस मामले में अभी तक किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है अभी छानबीन जारी है, जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।