
रायपुर- हाल ही में हुए कोरिया जिले के जनकपुर में च्युल निवासी छत्रपाल सिंह सचिव द्वारा आत्महत्या का मामला अब तुल पकड़ रहा है. जहां अब इस मामले को लेकर भाजपा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शुक्रवार को बयान दिया है।
धरमलाल कौशिक ने कहा कि कोरिया जिले के अंतर्गत जनकपुर क्षेत्र में पंचायत सचिव के द्वारा खुदकुशी की गई. और सुसाइडल नोट में जो मामला सामने आया है कि, वहां के अधिकारी और स्थानीय कांग्रेस के नेता के द्वारा लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. इस प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. वास्तविकता में जो प्रताड़ित करने वाले और जिनके कारण आत्महत्या हुई हैं. उसके खिलाफ एक उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. जांच में स्थानीय कांग्रेस नेता और प्रताड़ित करने वाले अधिकारी के खिलाफ अपराध दर्ज होना चाहिए और उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.
वहीं आगे उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर पूरे प्रदेश में सचिव संघ में काफी आक्रोश है. उस परिवार को न्याय मिलना चाहिए, उस संघ को न्याय मिलना चाहिए. आखिर छोटे कर्मचारियों को इस प्रकार प्रताड़ित करना उचित नहीं है और यदि प्रताड़ना दी गई है तो, निश्चित रूप से यह नियम विरुद्ध है और इसको लेकर सभी आक्रोशित है.
उन्होंने कहा भाजपा यह मांग करती है कि, इस मामले को लेकर तत्काल जांच कमेटी बैठाई जानी चाहिए. और उसके बाद गिरफ्तारी की जानी चाहिए और मांग पूरी नहीं होने पर भारतीय जनता पार्टी वहां जाकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
गौरतलब है कि, कोरिया जिले के जनकपुर में बीते कुछ दिन पहले च्युल निवासी पंचायत सचिव छत्रपाल सिंह के आत्महत्या का मामला सामने आया था.इसमें सुसाइड नोट भी मिला था. जिसमें जनपद पंचायत के सीईओ, पंचायत इंस्पेक्टर के साथ कांग्रेस के एक बड़े नेता पर प्रताडऩा के आरोप लगाकर उन्हें उसकी मौत का जिम्मेदार बताया था.