लैपटॉप चोरी के आरोप में पीट-पीट कर शख्स की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा। रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बे में चोरी का आरोप लगाकर एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने CIA-2 धारूहेड़ा की टीम के साथ मिलकर मामले में मामले में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जिला जालौर निवासी रामा उर्फ बाबूलाल (50) फिलहाल भिवाड़ी बस अड्डा के पास अपने बेटे पूनाराम के पास झुग्गियों में रहता था। उसका बेटा मूर्ति बनाने का काम करता है। 15 अगस्त को उसे धारूहेड़ा के महेश्वरी में रहने वाले मोहनलाल व अन्य लोगों ने चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया।
मृतक बाबूलाल के बेटे पूनाराम ने बताया कि उसका जानकार नसीब उसके पास आया और बताया कि तेरे पिता के साथ मोहन व उसके साथी दुकानदार मारपीट कर रहे है। जब वह गांव महेश्वरी पहुंचा तो पता लगा कि उसके पिता को एंबुलेंस से रेवाड़ी अस्पताल भेज दिया है। वहां लोगों ने बताया कि मोहनलाल व उसके साथियों ने उसके पिता को बुरी तरह पीटा है। जब वह रेवाड़ी सरकारी अस्पताल में पहुंचा तो उसके पिता को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि मोहन लाल, महाबीर, कर्मबीर व अशोक ने मिलकर बाबूलाल को बुरी तरह पीटा। आरोपियों ने बाबूलाल पर लैपटॉप चोरी करने का आरोप लगाया था। पिटाई की वजह से बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
मोहनलाल ने महेश्वरी में ही दुकान खोली हुई है। जहां उसका लैपटॉप चोरी हो गया था। लेकिन उसने पुलिस को लैपटॉप चोरी होने की सूचना नहीं दी। मोहन व उसके साथियों ने बाबूलाल को दुकान के पास पकड़ लिया। चोरी के आरोप में उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने इस मामले में धारा 302, 323, 506 के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी मोहनलाल, महाबीर, कर्मबीर व अशोक को गिरफ्तार कर लिया है।