गरियाबंद में बड़ा सड़क हादसाः एक ही परिवार के 5 महिलाओं की मौत, कई घायल भी
गरियाबंद। जिले के नेशनल हाइवे 130 सी पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक ही परिवार के 5 महिलाओं की मौत मौके पर हो गई और 5 घायल भी हुए हैं। ये सभी एक ही परिवार की थीं। जानकारी के मुताबिक मालगांव के लोग रायपुर के ढोररा कोनारी में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। एक ही वैन कार में सवार होकर सभी लौट रहे थे।
इसी दौरान शनिवार करीब रात 12.30 बजे कोपरा मोड़ के पास वेन नीलगिरी के पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबर्दस्त था की मौके पर ही जमौती (40), दुखिया (65), दुकाला (65), केन बाई (65) और परवल बाई निषाद (55) की मौत हो गई, जबकि कार में एक 13 साल की बच्ची भी थी इसे मामूली चोटें आई हैं। घायलों में ठाकुर राम (30), अंकित (15), दुलारी बाई (62), देवला बाई (60), देवतीन (50), फुलबाई (60) और टामिन निषाद (13) घायल हैं। घटना की जानकारी के बाद पांडुका थाने की पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। फौरन घायलों और मृतकों को गाड़ी से बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक मौके पर पहुंच कर घायलों को राजिम अस्पताल पहुंचाया है। घायलों को राजिम से रायपुर के लिए रेफर किया गया है। संभवतः वाहन ओवर स्पीड होने से ये हादसा हुआ। मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है। मृतकों में मालगांव निवासी है, एक ही परिवार के बताए गए हैं। शव को पीएम के बाद ही परिजनों को सौंपा जाएगा।