मालदीव की राजधानी माले में विदेशी श्रमिकों के लिए बने आवासों में गुरुवार को भीषण आग लग गई। जिसमें 10 लोगों जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वाले 9 भारतीय वर्कर शामिल हैं, वहीं एक अन्य मृतक बांग्लादेश का रहने वाला था। हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
आग में नष्ट हुई एक इमारत की ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए गए। बताया गया कि इस इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक गैरेज था और उसी में आग लगने के बाद पूरी इमारत इसके चपेट में आ गई और देखते ही देखते आग का गुब्बार आसमान में उठने लगा और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। आग को बुझाने में लगभग चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
मालदीव में भारतीय उच्च कमान ने इस घटना शोक जताया और कहा कि हम माले में दुखद आग की घटना से बहुत दुखी हैं, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कई लोगों की जान चली गई है। हम मालदीव के अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में हैं।