
नई दिल्ली। ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया है। सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने से जुड़े संसदीय कार्य मंत्री के प्रस्ताव को सदन में मंजूरी मिल गई। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट आज सदन में पेश की गई थी। चर्चा के दौरान विपक्ष ने उनके निष्कासन का विरोध किया।
महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘किसी तरह की रकम या तोहफा लेने का कोई सबूत नहीं है। आचार समिति इस मामले की जांच की तह तक नहीं गई। मोदी सरकार को लगता है कि मुझे चुप कराकर वह अदाणी के मुद्दे से ध्यान भटका देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा।’