
उत्तरप्रदेश। सीतापुर में महंत द्वारा दी गई एक हेट स्पीच का वीडियो वायरल होने के बाद लोग आक्रोशित हो गए है। महंत अपने भाषण में मुस्लिम महिलाओं का अपहरण करने और सार्वजनिक रूप से उनका बलात्कार करने की बाते कर रहा है। वहीं मामले में पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल वायरल वीडियो में सीतापुर जिले में एक मस्जिद के बाहर एक सभा को संबोधित करते हुए हिंदू महंत कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और बलात्कार की धमकी देते हुए दिख रहे हैं। वो कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर कोई मुस्लिम इलाके में किसी लड़की को परेशान करता है। तो वे मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर लेगा और सार्वजनिक रूप से उनका बलात्कार करेगा। वहीं भीड़ “जय श्री राम” के नारे लगाकर उसका जय-जयकार कर रही है। उक्त व्यक्ति यह कहते सुना गया, ‘‘मैं आपको पूरे प्यार से यह कह रहा हूं कि अगर खैराबाद में एक भी हिंदू लड़की को आपके द्वारा छेड़ा गया, तो मैं आपकी बेटी और बहू को आपके घर से बाहर लाऊंगा और उसके साथ बलात्कार करूंगा।”
Here is the same video taken from a different angle.. How many Police Personals can you see in this video while the Mahant is giving Rape threats to Muslim Women?#ArrestBajrangMuni pic.twitter.com/VxWD2V4xXe https://t.co/tWJagVHC9j
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) April 8, 2022
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग धार्मिक नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों ने इस मामले में सख्त हस्तक्षेप की मांग करते हुए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निकाय और राष्ट्रीय महिला आयोग से जांच करने को कहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद सीतापुर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राजीव दीक्षित द्वारा जांच शुरू कर दी है। सीतापुर पुलिस की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा जांच प्रचलित है। प्राप्त तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।