मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बीजेपी की आंधी, पिछड़े कांग्रेस के दिग्गज
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. मध्य प्रदेश में 29 और छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. दोनों पार्टियों से दिग्गज नेता मैदान में उतरे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का चुनाव इसलिए भी दिलचस्प बना हुआ है क्योंकि दोनों ही राज्यों में कांग्रेस ने हाल ही में विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है. ताजे रुझानों में बीजेपी की जबरदस्त लहर दोनों राज्यों में दिखाई दे रही है.
अब तक आए रुझानों में बीजेपी को मध्य प्रदेश में 27 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस के तीन बड़े नेता पिछड़ गए हैं. गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, भोपाल से दिग्विजय सिंह और जबलपुर से विवेक तनखा पीछे चल रहे हैं.
वहीं, छत्तीसगढ़ में सत्ता आने के बाद भी कांग्रेस कुछ ख़ास नहीं कर पा रही है. ताजे रुझानों में बीजेपी 8 सीटों पर आगे दिखाई दे रही है. जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर आगे दिख रही है.
क्या थे मध्य प्रदेश में 2014 के परिणाम…
2014 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बड़ी बाजी मारी थी. यहां 29 लोकसभा सीटों में से 27 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. जबकि कांग्रेस केवल 2 ही सीटें जीत पाई थी. हालांकि, मोदी लहर होने के बावजूद मध्य प्रदेश की गुना और छिंदवाडा सीट बीजेपी कांग्रेस से नहीं छीन पाई थी.
2014 के चुनाव में छत्तीसगढ़ में छाई थी बीजेपी…
छत्तीसगढ़ में 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर साफ़ दिखाई दी थी. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से बीजेपी ने 09 सीटों पर कब्जा किया था जब की कांग्रेस केवल दो ही सीटें जीत पाई थी. लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने वापसी की है और कांग्रेस को अच्छी खासी सीटें जीतने की उम्मीद है.
मध्य प्रदेश की हॉट सीट…
भोपाल – साध्वी प्रज्ञा (बीजेपी), दिग्विजय सिंह (कांग्रेस)
इंदौर – शंकर लालवानी (बीजेपी), पंकज संघवी (कांग्रेस)
रतलाम – जी एस डामोर(बीजेपी), कांतिलाल भूरिया (कांग्रेस)
मंदसौर- सुधीर गुप्ता (बीजेपी), मीनाक्षी नटराजन (कांग्रेस)
खंडवा- नंदकुमार सिंह चौहान (बीजेपी), अरुण यादव (कांग्रेस)
जबलपुर- राकेश सिंह(बीजेपी), विवेक तनखा (कांग्रेस)
छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को भारी बहुमत दिखा रहे हैं एग्जिट पोल
छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को भारी बहुमत दिखा रहे हैं एग्जिट पोलआजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) में छत्तीसगढ़ में 11 सीटों में 7 से 8 सीटें बीजेपी के खाते में जाने के आसार हैं, वहीं, कांग्रेस 1 से 3 सीटों तक ही रह सकती है.
क्या कहते हैं मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल के आंकड़े…
देश का सबसे भरोसेमंद चैनल आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) में एनडीए सरकार की वापसी के संकेत मिल रहे हैं. इसमें मध्य प्रदेश की 29 सीटों में बीजेपी को 26 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस 1 से 3 के बीच रह सकती है.