चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के बेहद व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद सोमवार को रांची में अपने परिवार के साथ मतदान किया. चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में मैच खेलने के 24 घंटे से भी कम समय में धोनी मतदान केंद्र पर मौजूद थे.
मतदान करने के बाद धोनी ने अपनी बिटिया जीवा के साथ सोशल मीडिया पर एक छोटा वीडियो भी डाला है. इसमें उनकी बेटी अपने पापा के फैंस से कहती है, “जाओ और मतदान करो जैसे मम्मी और पापा ने किया.”
धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को चेन्नई में मंगलवार को आईपीएल के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियन्स से भिड़ना है.
पिछले साल की चैंपियन चेन्नई की टीम ने आईपीएल सीजन-12 में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है. चेन्नई ने इस सीजन में कुल 14 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 9 मैचों में जीत जबकि पांच में हार का सामना करना पड़ा.
पूरे सीजन में लगभग टॉप रही चेन्नई की टीम को लीग चरण के अपने आखिरी मुकाबले में पंजाब के हाथों का सामना करना जिसकी वजह से पॉइंट्स टेबल में वह एक स्थान खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गई है.
वहीं सीजन-12 में हार के शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम लीग चरण को जीत के साथ खत्म करते हुए पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया.