राजिम। कोरोना के बाद अब देश में लंपी वायरस (Lumpy Virus) का खतरा बरप रहा है। यह नया लंपी वायरस पशुओं पर कहर बरपा रहा है। वहीं अब छत्तीसगढ़ में भी इसके लक्षण देखें को मिल रहे हैं और इस वायरस के संदिग्ध चार गायों की मौत हो गई है।
प्रदेश में लंपी वायरस के संदिग्ध चार गायों के मौत की खबर है। राजिम के फिंगेश्वर इलाके के गांव लचकेरा में एक ही दिन में 4 गायों की अचानक मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है। गायों को लंपी वायरस से ग्रस्त होने का आशंका है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।
लचकेरा के गौठान में एक-एक कर रविवार को एक ही दिन में चार गायों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पशु चिकित्सक की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दो गायों की मौत भी हो गई। मृत गायों का पोस्टमार्टम किया गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने ही गायों का अंतिम संस्कार किया।
पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि गायों की मौत का क्या कारण है।