उत्तरप्रदेशदेशदेश-विदेशपॉलिटिक्स
लखनऊ : प्रियंका गाँधी अचानक पहुंची दलित बस्ती, लगाई झाड़ू, दिया ये संदेश

लखनऊ। कांग्रेस उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. इसी बीच पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित दलित बस्ती लवकुश नगर अचानक पहुंचीं। यहां उन्होंने झाड़ू लगाकर सफाई की।
प्रियंका गांधी दलित बस्ती में जाकर झाड़ू लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि झाड़ू लगाना स्वाभिमान और सादगी का प्रतीक है। करोड़ों महिलाएं और सफाईकर्मी रोज झाड़ू लगाते हैं।
बता दें की इससे पहले प्रियंका गाँधी झाड़ू लगते तब दिखी जब, लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने जाते समय उन्हें सीतापुर में हिरासत में लेकर गेस्ट हाउस भेज दिया गया था। प्रियंका का झाड़ू लगते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।