
सूरजपुर। जिले में आज अधिवक्ता संघ ने आक्रोश रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। दरअसल, बीते दिनों रायगढ़ में हुए वकील और राजस्व अधिकारियों के विवाद में वकील की गिरफ्तारी होने और जेल भेजने के विरोध में आज जिले के अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालय के काम का बहिष्कार कर रैली निकाल प्रदर्शन किया। वही वकील की रिहाई और प्रकरण की वापसी के लिए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम सुरजपुर को सौंपा. साथ ही आज प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता संघ बेहद आक्रोशित नजर आया.