लाउडस्पीकर विवाद: लाउडस्पीकर को लेकर राज ठाकरे करेंगे अहम बैठक, 3 मई के अल्टीमेटम पर होगी चर्चा
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद थम नहीं रहा है. इस बीच अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे आज पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक राज ठाकरे के आवास पर होगी. बैठक में पार्टी द्वारा तीन मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के अल्टीमेटम और उसके आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. इसके अलावा औरंगाबाद में एक मई को पार्टी की बैठक और जून में अयोध्या यात्रा के मुद्दों पर रणनीति तैयार की जाएगी.
बता दें कि राज ठाकरे ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का सख्ती से विरोध किया है. उन्होंने प्रदेश की सभी मस्जिदों से तीन मई तक लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया है. मगर विभिन्न हलकों से आलोचना के बाद राज ठाकरे ने बाद में स्पष्ट किया कि वह धार्मिक गतिविधियों के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि केवल लाउडस्पीकर के उपयोग का विरोध कर रहे हैं, जिसका सभी लोगों के लिए सामाजिक और स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है.
वहीं राज ठाकरे की चेतानवी के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे-पाटिल ने कहा कि एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, महा विकास अघाड़ी सरकार ने राज्य के सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य कर दी है. उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों या धार्मिक समारोहों में लाउडस्पीकर का कोई भी अनधिकृत उपयोग उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई को आमंत्रित करेगा. वाल्से-पाटिल ने कहा कि गृह विभाग द्वारा अगले दो दिनों में दिशा-निर्देशों के साथ प्रस्ताव पर विस्तृत अधिसूचना जारी की जाएगी.