11 में से 10 सीटों पर कमल खिलना भाजपा और नरेंद्र मोदी पर छत्तीसगढ़ की जनता का अटूट विश्वास, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर रचेंगे इतिहास : डिप्टी सीएम विजय शर्मा
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत देकर जनता जनार्दन ने एक बार फिर राष्ट्र की बागडोर महानायक नरेंद्र मोदी को सौंपने का आदेश दिया है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रचेंगे.
उप मुख्यमंत्री शर्मा ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 में से 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की शानदार और ऐतिहासिक जीत पर मतदाताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा है, छत्तीसगढ़ की जनता को कोटि कोटि नमन है, जिन्होंने भरपूर आशीर्वाद देते हुए प्रदेश की 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर भाजपा और नरेंद्र मोदी पर अपना अटूट विश्वास व्यक्त किया है.
बता दे की छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 10 पर जीत है जो की इस प्रकार है,
रायपुर से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने 5 लाख से ज्यादा वोटो से जीत हासिल की है
रायगढ़ से BJP प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने राठिया को मिले 8 लाख 8275 वोटों से जीत हासिल की है
राजनांदगांव लोकसभा से BJP प्रत्याशी संतोष पांडेय 44635 वोट से जीते,
जांजगीर-चांपा से बीजेपी के कमलेश जांगड़े 60 हजार वोटों से जीत हासिल की है
कोरबा में ज्योत्सना महंत ने 43 हजार 263 वोटों से जीतीं हासिल की है
कांकेर में BJP प्रत्याशी भोजराज नाग 1884 वोटों से आगे रहे हैं
सरगुजा लोकसभा से चिंतामणी महाराज ने 64 हजार 585 वोटों से जीत हासिल की है
बस्तर लोकसभा से बीजेपी के महेश कश्यप को 4 लाख 58 हजार 398 वोटों से जीत हासिल की है
बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के तोखन साहू 7 लाख से ज्यादा वोटों से आगे रहे
दुर्ग लोकसभा सीट विजय बघेल ने 9 लाख से ज्यादा वोट हासिल किये हैं ,,
कहां रह गई कमी’ इसकी समीक्षा करेंगे – बीजेपी अध्यक्ष