चांपा के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द तो एक्सप्रेस चलेंगी लेट
जांजगीर। चांपा के फाटक के पहले मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से उतर गए जिसके कारण तीन घण्टे से ट्रैक पर मरम्मत जारी है। पटरी से बाहर होने के कारण कई यात्री गाड़ी को आउटर में रोका गया है। इसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। अहमदाबाद एक्सप्रेस, जेठा स्टेशन के बाद खड़ी है जिसे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा से कोयला भरकर चाम्पा की ओर मालगाड़ी आ रही थी। इस दौरान मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए। कोरबा रूट पूरी तरह से बन्द हो गया।
बता दें कि कल भी चाम्पा के यार्ड के पास मालगाड़ी के चार पहिए पटरी से उतरे थे। चाम्पा स्टेशन के आगे उसी कोरबा रूट पर 12 घण्टे के भीतर 2 मालगाड़ी के बे-पटरी होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी से हटाया गया है।
फिलहाल इस घटना के कारण आज 9 पैसेंजर ट्रेन का संचालन रद्द कर दिया गया है। वहीं कई एक्सप्रेस ट्रेनें कई घंटे लेट से रवाना होंगी। गोंडवाना एक्सप्रेस 12 घण्टे लेट से चलेगी। लिंक एक्सप्रेस 1 घण्टे लेट से चलेगी। ट्रैक को ठीक करने रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी जुटे हुए हैं।