Uncategorized
5 लाख का los डिप्टी कमांडर हड़मा का स्मारक ध्वस्त, बड़ेगुडरा के जंगल मे डीआरजी की कार्रवाई..

दंतेवाड़ा- शुक्रवार को कटेकल्याण के जंगल मे नक्सल कमांडर का स्मारक डीआरजी के जवानों ने ध्वस्त किया है। इसी अप्रैल माह में एक मुठभेड़ में तेलम निवासी एलओएस डिप्टी कमांडर हड़मा मरावी मारा गया था।
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के मुताबिक ग्रामीणों से मिली सूचना पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम ने स्मारक ध्वस्त किया। बता दे कि बड़ेगुडरा के ग्राम तेलम डोंगरीगुड़ा जंगल मे मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को जवानों ने मार गिराया था जिसकी शिनाख्ती होने पर los डिप्टी कमांडर हड़मा मरावी इनामी 5 लाख रुपये का होना बताया गया था। इस याद में नक्सलियों ने स्मारक बनवाया था।