दंतेवाड़ा। एक तरफ जहां पुलिस नक्सलियों की मुठभेड़ की खबर आ रही थी. वही दूसरी ओर दंतेवाड़ा पुलिस को लोन वर्राटू अभियान के तहत सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में आज 4 नक्सलियों ने पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष समर्पण किया है। पुलिस अधिकारियों ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मलंगिर एरिया कमेटी में सक्रिय माओवादियों ने नक्सलियों के खोखली विचारधारा से तंग आकर समर्पण किया है।
इनमें 2 नक्सली मिलिशिया सदस्य तो वही 2 डीएकेएमएस सदस्य है. जो काफी सालों से मलंगिर एरिया में सक्रिय थे।इन समर्पित नक्सलियों के नाम हडमा उर्फ मुकेश मड़काम(मिलिशिया सदस्य) मुक्का वेटटी(मिलिशिया सदस्य) हड़मा राम उर्फ गोर्रे मंडावी(डीएकेएमएस सदस्य) सुक्का उर्फ बोटी मंडावी (डीएकेएमएस सदस्य)है. जो फुलपाड में संचालित आश्रम को 2013 में ध्वस्त किया था, भुसारास घाटी समेत कई इलाकों में सड़क खोदकर मार्ग अवरुद्ध करने, आईडी ब्लास्ट करने,नक्सली बैनर पोस्टर लगाने समेत अन्य कई घटनाओ में शामिल रहे थे।
आज इस लोन वर्राटू अभियान के तहत 124 इनामी समेत 499 माओवादियों ने समर्पण कर आज मुख्यधारा में जुड़कर क्षेत्र के विकास कार्यों में अपनी अहम भागीदारी निभा रही है पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने माओवादी से अपील की है कि जो माओवादी मुख्य धारा से भटके हुए है व भी इस अभियान के तहत वापस आकर विकास कार्यो से जुड़े।