Loksabha Election Live Update : कमलनाथ ने स्वीकार की हार, भाजपा के विवेक बंटी साहू निकले आगे
छिंदवाड़ा : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है और इस बार भाजपा विपक्षी गठबंधन इंडिया से आगे निकल गई है। इस बार भाजपा ने अपने लिए 370 और एनडीए के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा है। चुनावी पंडितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तीसरी बार चुनाव जीतने की भविष्यवाणी की है। चुनावी हार और दलबदल के सिलसिले से कमजोर हुई कांग्रेस विपक्षी गुट भारत का हिस्सा है जो भाजपा से मुकाबला कर रहा है। सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 272 सीटों के बहुमत की जरूरत होती है।
इसी के साथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति बदत्तर होती जा रही है। कांग्रेस अपनी पुस्तैनी सीट छिंदवाड़ा भी बचाने में नकाम रही। मध्य प्रदेश की हॉट सीट छिंदवाड़ा यहां पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने अपनी हार स्वीकार कर ली है, छिंदवाड़ा लोकसभा में भाजपा के विवेक बंटी साहू हजारों वोट से आगे
दो माह से नहीं मिला वेतन, रसोइयों ने दी आंदोलन की चेतावनी, देखिए नीलू ओगरे ने क्या कहा…