वन विभाग ने ग्रामीणों से खरीदी ढाई लाख रुपए की बांस, 7 माह बाद भी नहीं किया भुगतान

सरगुजा। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना राम वन गमन पथ वृक्षारोपण के बाद ट्री गार्ड निर्माण के लिए 6 ग्रामीणों से वन विभाग के द्वारा बांस की खरीदी की गई थी, लेकिन 7 माह बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को इसकी राशि का भुगतान नहीं किया गया। ग्रामाणों ने इसकी शिकायत सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा से की है।
ग्रामीण सोबरक खान, मेघनाथ लोगन, रामधन, रामगोपाल, बंधन तिर्की के द्वारा बताया गया कि 7 माह पूर्व राम वन गमन पथ योजना अंतर्गत हुए वृक्षारोपण में ट्री गार्ड निर्माण के लिए वन विभाग द्वारा लगभग ढाई लाख रुपए की बांस की खरीदी की गई थी और कुछ दिनों में राशि भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन दशहरा, दीपावली, छेरता, होली जैसे प्रमुख त्योहारों में वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को खरीदी की गई बास की राशि का भुगतान 7 माह बीत जाने के बाद नहीं कराया गया।
जिसके बाद ग्रामीणों ने जन चौपाल में 22 मार्च को इसकी शिकायत सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा से की थी। शिकायत के बाद वन मंडल अधिकारी पंकज कमल ने दो दिवस के भीतर भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को राशि का भुगतान नहीं हो पाया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द हमें राशि का भुगतान वन विभाग के द्वारा नहीं कराया जाता है तो आने वाले समय में लखनपुर वन विभाग कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया जाएगा।