Loksabha Election 2024 : बरात के लिए तैयार होने से पहले दूल्हा पहुंच गया मतदान करने, कहा- दोनों जरूरी हैं…

गरियाबंद : बरात ले जाने से पहले दूल्हा लोकतंत्र के चुनावी पर्व में अपनी आहुति डालने पहुंचा,जिला प्रशासन के द्वारा लोकसभा चुनाव के प्रति लोगो में किए जा रहे जागरूकता का असर इस चुनाव में स्पष्ट देखने को मिला जिसके चलते इस पोलिंग बूथ में सुबह से ही मतदान करने वाले मतदाता की भीड़ दिख रही है , वही लोग अपने निजी कार्य के पहले ही अपने मत का उपयोग कर अपनी इच्छा अनुसार अपना प्रत्याशी चुनने वोट डाल रहे है।ऐसा ही नजारा जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम मरोदा में देखने को मिला जब एक दूल्हा जिसका आज बरात जाना है वो अपने बरात निकलने के पहले ही मतदान प्रारंभ के साथ ही ग्राम मरोदा के पोलिंग बूथ में बकायदा लाइन में लग कर वोट डालने अपने समय का इंतजार करते दिखा ।इस नजारा से पता चलता है लोगो में मतदान के प्रति जागरूकता आया है ।
अनियमित कर्मचारियों ने दिया भूपेश बघेल को झटका, लोकसभा चुनाव हराने का लिया प्रण