Lok Sabha Election Result 2019 LIVE: रुझानों में 300 के पार मोदी सरकार, ममता के गढ़ में भी लगाई सेंध

लोकसभा चुनाव परिणाम २०१९ (इलेक्शन रिजल्ट): लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha Election 2019) का आज फाइनल राउंड है. वोटों की गिनती जारी है. इस बार पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गिनती साथ-साथ हो रही है. शुरुआती रुझान में एनडीए यूपीए के मुकाबले तेजी से आगे बढ़ रही है और देश में एक बार फिर से मोदी की सरकार बनती दिख रही है. वहीं, अमेठी में राहुल गांधी स्मृति ईरानी से काफी पीछे चल रहे हैं. वहीं, आज आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं.
542 सीटों वाले लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के तहत 20 राज्यों की 91 सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग हुई. दूसरे चरण के तहत 12 राज्यों की 95 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले गए. 23 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग हुई, जिसमें 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान हुए. फिर 6 मई को पांचवें चरण के तहत 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हुई. 12 मई को छठे चरण के तहत 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले गए. 19 मई को आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ था.
सिक्किम विधानसभा रिजल्ट: सिक्किम के 32 सीटों में से 4 में आए रुझान के अनुसार एसडीएफ को 1 सीटों और अन्य को 3 पर बढ़त.
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा रिजल्ट: अरुणाचल प्रदेश के 60 सीटों में से 8 में आए रुझान के अनुसार बीजेपी को 8 सीटों पर बढ़त.
आंध्र प्रदेश विधानसभा रिजल्ट: आंध्र प्रदेश में 175 सीटों में से 55 सीटों के रुझान के अनुसार 46 पर YSRCP आगे, 9 पर TDP को बढ़त.
ओडिशा विधानसभा रिजल्ट: ओडिशा में 38 सीटों पर आए ताजा रुझानों में 29 पर बीजेडी आगे, 7 पर बीजेपी को बढ़त.
महाराष्ट्र: मुंबई की सभी 6 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन आगे