big breakingछत्तीसगढ़ट्रेंडिंग-न्यूज़
Lok Sabha Election 2024 : रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने किया मतदान, लोगों से भी वोट करने की अपील..

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन के तहत रायपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने आज सपत्नीक पुरैना मतदान केंद्र पहुँच कर वोट डाला। उन्होंने पुरैना प्राथमिक शाला भवन में स्थापित मतदान केंद्र में सुबह सबसे पहले पहुँच अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद उन्होंने सेल्फी जॉन पहुँच कर फोटो भी खिंचाई और सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करने का सन्देश दिया। संभागायुक्त ने मतदान दल का उत्साह बढ़ाया और मतदान केंद्र मे सुरक्षा और सुविधाओं का भी जायजा लिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने आज सपत्नीक बीपी पुजारी स्कूल पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने मतदान के बाद सेल्फ़ीज़ोन में सपत्नीक फोटो भी ली। डॉ सिंह ने सभी मतदाताओं से मतदान की अपील भी की।
गदर मचाने को तैयार “माई के लाल रुद्र” खास बातचीत में देखें हेमा शुक्ला और दीपक ने क्या कहा #cgmovie