केजरीवाल का बड़ा आरोप, बीजेपी 10-10 करोड़ रुपए में पार्टी के विधायकों को खरीदना चाहती है
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर अपने विधायकों को खरीदने का बड़ा आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी पार्टी के सात विधायकों को 10-10 करोड़ रुपए में खरीदना चाहती है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ये लोग पार्टी के विधायकों को तोड़ना चाहते हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोभा नहीं देता है. इससे पहले पीएम मोदी ममता बनर्जी की पार्टी के 40 विधायकों को खरीदने की बात कर चुके हैं”
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता आप की सरकार द्वारा किए गए यहां के कामों पर वोट करेगी. केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली के सभी सात सांसद आप पार्टी से होंगे तो हम दिल्ली में हर तरह का विकास करने में सफल होंगे.
वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पार्टी आप के विधायकों को खरीदना चाहती है. बता दें कि दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को सभी सातों सीटों पर चुनाव होना है.