
रायपुर/हिमांशु पटेल – ठंड के मौसम में हर साल राजधानी में चोरी की वारदात बढ़ने लगती है. चोर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं और शहर के अलग-अलग इलाकों में वारदात को अंजाम देते हैं. वही कल खम्हारडीह इलाके में शातिर चोरों ने फिर एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के नगदी और गहने चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक मकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे वही दूसरे कमरे में सो रहे हैं. मकान मालिक अमित कुमार धृतलहरे को चोर ने बाहर से कमरे में बंद कर दिया इसके बाद दूसरे कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर नगदी और गहने चोरी कर फरार हो गया। खम्हारडीह थाने में शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक ठेकेदारी का काम करने वाले राम रतन धृतलहरे खम्हारडीह इलाके के वीआईपी स्टेट में रहता है।रामरतन अपने गांव चंदखुरी चला गया था। वही घर के एक हिस्से में बने कमरे में छोटा बेटा अमित रहता है।जिसे चोर ने कमरे में बन्द कर दिया था। बेटे ने अपने पिता राम रतन को फोन कर बताया कि बाहर से उसके कमरे का दरवाजा कोई बंद कर दिया है जिसे आस पास के लोगो की मदद से खुलवाया गया।
इसके बाद जब घर जाकर चेक किया तो अलमारी का ताला टूटा था। उसमे रखे 2 लाख के सोने चांदी के जेव्हरात व 30 हजार नगदी गायब मिले.मामले को लेकर सीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि खम्हारडीह थाने में चोरी की शिकायत आई है..मामले की जांच में टीम लगी है,आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है जल्द ही पर्दाफाश कर लिया जाएगा।