छत्तीसगढ़ में संक्रमण रोकने के लिए इन दो शहरों में लगा लाॅकडाउन….जानिए कितने से कितने बजे तक खुलेंगी दुकानें
पेट्रोल पंप, मेडिकल सहित अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छूट
राजनांदगांव/धमतरी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ के दो शहरों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। राजनांदगांव में जिला प्रशासन नेे 4 अप्रैल दिन रविवार से ही आगामी आदेश तक लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया है। इस दौरान सुबह 6 से शाम 4 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी। इससे पहले शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर टीके वर्मा ने अधिकारियों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली, जिसमें कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए 4 अप्रैल से आगामी आदेश तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया। इसमें सुबह 6 से शाम 4 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी। वहीं दूध वालों को सुबह-शाम 6 से 8 बजे तक तक बेचने की छूट मिलेगी।
धमतरी में सख्ती…5 से 13 अप्रैल से लाॅकडाउन
धमतरी। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने लॉकडाउन करने का आदेश दिया है। धमतरी में 5 से 13 अप्रैल तक दुकानें सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। शराब दुकान और बार भी सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे। पेट्रोल पंप, मेडिकल सहित अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छूट दी गई है। दुग्ध व्यवसायी को शाम 6 से 8 बजे तक की छूट दी गई है।