रायपुर में लाॅकडाउनः आज से 28 सितंबर तक चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर…घर में रहने की अपील

रायपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर में एक बार फिर लॉकडाउन लगने जा रहा है। इस बार पुलिस थोड़ा ज्यादा सख्ती करेगी। ड्रोन से शहर की निगरानी रखी जाएगी। लॉकडाउन को सफल बनाने और कोरोना की चैन तोड़ने पुलिस विभाग और प्रशासन की बीच सोमवार को बैठक के बाद जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर, एसएसपी, सीएसपी, टीआई समेत अन्य अधिकारियों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। लोगों को लॉकडाउन के संबंध में जानकारी दी गई और इसे पालन करने अपील की गई।
गौरतलब है कि इस बार का सख्ती के साथ नियमों का पालन करवाया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने वालों पर कोई इमरजेंसी साबित नहीं कर पाए जाने पर उनके खिलाफ महामारी ऐक्ट के तहत एफआईआर होगी। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इसके लिए पुलिस ने शहर के सभी प्रवेश मार्ग और बाहर जाने वाले रास्ते में चेकिंग पाइंट बनाए हैं। इनमें पुलिस जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा प्रमुख चैक-चैराहों पर भी पुलिस जवान तैनात रहेंगे, जो वहां से गुजरने वालों से पूछताछ करेंगे। उल्लेखनीय है कि 28 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान मेडिकल इमरजेंसी के अलावा अन्य गतिविधियां बंद रहेंगी।