कोरोना को रोकने एक और जिले में लाॅकडाउन, 14 से 21 अप्रैल तक सब बंद
गौरेला। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर लोगों के लिए कहर बनती जा रही है। संक्रमण के इस बढ़ते दायरे के कारण एक और जिले में 7 दिन की तालाबंदी कर दी गई। प्रदेश में नए बने जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) में 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। जिले में अभी 668 एक्टिव केस हैं, जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। खास बात यह है कि कोरोना की पहली लहर में जिले में शून्य केस थे।
इनको मिलेगी छूट और सुविधा
सिर्फ मेडिकल स्टोर खुलेंगे। दवाइयों की होम डिलीवरी को प्राथमिकता दी जाएगी।
पेट्रोल पंप खुलेंगे, लेकिन शासकीय वाहनों, शासकीय कार्य में लगे वाहनों, एलपीजी, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से संचालित ऑटो व टैक्सियों, मीडियाकर्मियों, प्रेस वाहनों, हॉकर को ही फ्यूल देंगे।
दूध, सब्जी-फल दुकान, चिकन-मटन शॉप, आटा चक्कर, राशन, किराना दुकान, न्यूज पेपर हॉकर सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही काम कर सकेंगे।
एलपीजी एजेसिंयां टेलीफोनिक और ऑनलाइन बुकिंग पर ही सिलेंडर घर पहुंचाएंगी।
पान, तंबाखू, पान मसाला, सिगरेट की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी।