
लोरमी- प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में मुंगेली के लोरमी ब्लॉक मे आज शुक्रवार को एक और नशा तस्करी का मामला सामने आया है. जहाँ कांग्रेस नेता एंव साथी मिलकर गांजे की तस्करी कर रहे थे. मुखबिर के सूचना पर कांग्रेस नेता एंव साथी को गांजे के सांथ लोरमी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूरा मामला डिडौरी गांव का है.
बता दें कि किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष धनुष सेन एंव उसका साथी प्रकाश साहू अपने होंडा सोल्ड मोटर साईकिल से 650 ग़ाम गांजा लेकर जा रहे थे. राम्हेपुर के पास मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. जंहा पुलिस ने 650 ग़ाम गांजा सहित मोटर साईकिल को जब्त कर नारकेटिव एक्ट के तहत कार्रवाही की है.पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है.