12 नवम्बर देवउठनी एकादशी पर स्थानीय अवकाश घोषित, स्कूल -कॉलेज व दफ्तर रहेंगे बंद
दिवाली की छुट्टी के बाद एक बार फिर स्थानीय अवकाश की घोषणा हुई है, सामान्य प्रशासन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, मंत्रालय महानदी भवन द्वारा रायपुर एवं नवा रायपुर अटल नगर के लिए स्थानीय अवकाश 09 अगस्त 2024 के स्थान पर 12 नवंबर 2024 को घोषित की गई है। इस आशय का संशोधन आदेश 10 जून 2024 को जारी कर दिया गया है।
इसी के साथ महासमुंद जिले के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा जिला महासमुंद के सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए देवउठनी एकादशी (तुलसी पूजा) के अवसर पर मंगलवार 12 नवम्बर 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। उपरोक्त स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय और उपकोषालय पर लागू नहीं होंगे।
दिवाली के 11वें दिन देवउठनी एकादशी मनाई जाती है और इस दिन भक्त व्रत का संकल्प भी करते हैं। दरअसल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी से भगवान विष्णु अपने योग निद्रा में चले जाते हैं और 4 माह बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर अपने योग निद्रा से जागते हैं। ऐसे में देवोत्थान की इसी तिथि से सभी शुभ कार्य किए जाने लगते हैं। जैसे कि विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरुआत भी हो जाती है। इस बार देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को है।
PCC चीफ ने बीजेपी पर लगाया सोने के सिक्के बाटने का आरोप.