LIVE: सीएम भूपेश बघेल नवगठित जिला सक्ती का कर रहे हैं शुभारंभ, देखिये लाइव कार्यक्रम
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवगठित जिला सक्ती का शुभारंभ कर रहे हैं। इससे पहले सक्ती पहुंचते ही सीएम भूपेश बघेल का नगर पालिका क्षेत्र सक्ती में भव्य स्वागत किया गया।
नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न चौक चौराहों में मारवाड़ी युवा मंच, यादव समाज, अधिवक्ता संघ, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय, कन्नौजिया कुर्मी समाज, चंद्रनाहु चंद्रा समाज, जिला उद्योग संघ जिला सब्जी व्यापारी संघ, नगर पालिका व्यापारी संघ, शिक्षक संगठन सहित विभिन्न संगठनों द्वारा बहुत ही उत्साह पूर्वक स्वागत किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के रोड शो काफिला के साथ राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित चलित झांकी भी साथ चल रही है। इसमें जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मत्स्य बीज संचयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, समन्वित कृषि प्रक्षेत्र, स्वच्छ भारत मिशन आदि की चलित आकर्षक झांकियां द्वारा प्रदर्शित की जा रही है।