
कोरबा। जिले में लापता न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना का नरकंकाल मंगलवार शाम को बरामद हो गया है। पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में कोरबा-दर्री मार्ग पर कराई गई घंटों की खुदाई में नरकंकाल बरामद हुआ है। जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान कंकाल बाहर निकाला गया। कंकाल के पास से चप्पल, बाल और पोटली भी बरामद हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।
एंकर सलमा के प्रेमी जिम ट्रेनर मधुर साहू ने 5 साल पहले घोंटकर सलमा की हत्या की थी, फिर दो सहयोगियों के साथ लाश को कोहड़िया के पास सड़क किनारे दफना दिया था। इसी सड़क पर बाद में हाईवे भी बन गया। इस मार्ग पर भवानी मंदिर के सामने सड़क को खोदने का काम 2 टीम कर रही है। 2 दिन से यह काम चल रहा है। इस काम के लिए पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में आवेदन दिया था। कोर्ट की अनुमति के बाद खुदाई शुरू की गई। जहां आज नरकंकाल बरामद किया गया है। बता दें कि 6 दिन पहले इस मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।