crimeक्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबररायपुरलाइफ स्टाइलहादसा

मोलभाव के विवाद में गई जान,दुकानदार नें पटक कर की हत्या!

Life lost in dispute of negotiation, shopkeeper slapped and killed!

हिमांशु/राजधानी में हाल फिलहाल में घटित कई घटनाएं जिसमें हत्या के पीछे कोई बड़ी ठोस वजह नहीं होती क्षणिक भर के आवेश और नशे में क्षुब्ध रहने के कारण जानलेवा हमला करने उतारू हो जाते है या मौत की घाट उतार देते है…हाल हीं में घटित घटनाएं जिसमे राजधानी के ख़मतराई में सब्जी खरीदने के दौरान मोल भाव को लेकर हुए विवाद में युवक नें हत्या कर दी गई। आरोपी दुकानदार रेशम उर्फ गोलू ढीमर ने ग्राहक कामख्या नारायण सिंह को सिर के बल उठाकर जमीन पर पटक दिया।

उसके सिर में गंभीर चोटें आई और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खमतराई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक ग्राम धोबाही, थाना अमनौर, जिला छपरा (बिहार) का रहने वाला था।

खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना 22 मार्च के शाम छह बजे की है। करीब 50 साल का कामख्या नारायण सिंह रावांभाटा बंजारी मंदिर के पास सब्जी बाजार गया था। वहां रेशम उर्फ गोलू ढीमर ने दुकान लगाई थी। व्यक्ति ने कुम्हड़ा उठाकर दाम पूछा। वह मोलभाव करने लगा।इस दौरान दुकानदार गोलू के साथ उसका विवाद हो गया। गोलू ने उसे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। विवाद बढ़ने के बाद गोलू ने गुस्से में आकर व्यक्ति को मुक्के से मारना शुरू कर दिया। उसके बाद सिर के बल उठाकर जमीन पर उठाकर पटक दिया, जिससे व्यक्ति का सिर फट गया और खून निकलने लगा।

इस घटना के बाद आस-पास लोगों ने फौरन पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close